HomeCrimeकेस का निपटारा करने की एवज में लुधियाना में ASI रिश्वत लेता...

केस का निपटारा करने की एवज में लुधियाना में ASI रिश्वत लेता गिरफ्तार

Spread the News

लुधियाना विजिलेंस ने कोर्ट परिसर से ASI को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ASI की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है। ASI थाना मेहरबान में तैनात है। केस का निपटारा करवाने की एवज में उसने रिश्वत की मांग की थी।

विजिलेंस के SSP रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि ASI को मजदूर (पल्लेदार) किरपा शंकर निवासी पंजाबी बाग की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। पीड़ित किरपा शंकर ने विजिलेंस को बताया कि पुलिस मुलाजिम पिछले कुछ महीनों से उससे बार-बार रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।

शिकायतकर्ता किरपा शंकर ने विजिलेंस को बताया कि उसके खिलाफ थाना मेहरबान में आईपीसी की धाराओं 365,323/34 तहत मामला दर्ज है। FIR नंबर 163/2020 की जमानत रद्द करवाने की धमकियां देकर आरोपी ASI अरुण उससे रिश्वत के रुप में 25 हजार रुपये ले चुका है। इस केस में जांच अधिकारी अरुण कुमार था। शिकायतकर्ता को उक्त केस में 09/02/2021 को जमानत मिल गई थी।

विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि ASI ने 19 जून 2023 को इस मजदूर से 1500 रुपये रिश्वत ली थी। वह उससे 10 हजार की ओर मांग कर रहा था। लेकिन शिकायतकर्ता के बार-बार निवेदन करने पर वह 8 हजार रुपये लेने के लिए मान गया। उक्त रकम में से आरोपी ASI 20 जून 2023 को 2 हजार रुपये ले चुका है और बाकी 6 हजार रुपये की मांग कर रहा था। जिसके बाद ही विजिलेंस की टीम ने ट्रेप लगा आरोपी को कोर्ट कम्पलैक्स से काबू किया है। आरोपी खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Must Read

spot_img