HomeVillage NEWSदर्दनाक सड़क हादसे में एएसआई जसवीर सिंह की मौत

दर्दनाक सड़क हादसे में एएसआई जसवीर सिंह की मौत

Spread the News

मुकेरिया (इंद्रजीत वारिक्य) थाना दसूहा में एएसआई पद पर तैनात जसवीर सिंह गांव मेंहदीपुर की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई जसवीर सिंह थाना दसूहा में डयूटी ऑफिसर थे आज कोई सूचना मिलने पर जब वह अपने मोटर साइकिल पर सवार होकर नेशनल हाईवे पर बने रेलवे स्टेशन में पहुंचे तो वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जसवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घायल अवस्था में उन्हें दसूहा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिवार को देकर शव को सिविल हस्पताल में रखवा दिया गया है। मृतक जसवीर सिंह का एक बेटा इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत होकर देश की सेवा कर रहा है। घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी बलबीर सिंह थाना मुखी बलविंदर सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ हादसा-स्थल का जायजा लिया।

Must Read

spot_img