HomeAmritsar Cityबड़ी खबर पंजाब पुलिस ने 4 तस्कर पकड़े: 77 किलो हेरोइन पकड़ी;...

बड़ी खबर पंजाब पुलिस ने 4 तस्कर पकड़े: 77 किलो हेरोइन पकड़ी; 3 इंपोर्टेड पिस्टल

Spread the News

अमृतसर:5/8, (डीडी न्यूजपेपर) विक्रमजीत सिंह/जीवन शर्मा पाकिस्तान के तस्करों की तरफ से भारतीय सीमा में भेजी गई हेरोइन की सबसे बड़ी खेप को पंजाब पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल की है। यह खेप 2 अलग-अलग तस्कर गिरोह से पकड़ी गई है और इसे पुलिस ने 2023 की सबसे बड़ी रिकवरी बताया है। इस खेप की इंटरनेशनल वैल्यू 539 करोड़ के करीब आंकी जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करके बताया कि यह रिकवरी काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की तरफ से की गई है। 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 4 तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। खेप पाकिस्तान से भारतीय सीमा में डिलीवर हुई थी और पकड़े गए तस्कर पंजाब के अलावा अन्य राज्यों तक इस खेप को पहुंचाने वाले थे। पुलिस ने एनडीपीएस के अंतर्गत एस एस ओ सी फाजिल्कामें मामले दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

*3 इंपोर्टेड पिस्टल भी रिकवर*

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में 4 तस्कर पकड़े गए हैं। एक मामले में 41 किलो और दूसरे मामले में 36 किलो हेरोइन को रिकवर किया गया है। जिसकी कुल वैल्यू 539 करोड़ रुपए के करीब है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 3 इंपोर्टेड पिस्टल भी रिकवर किए हैं।

Must Read

spot_img