
चंडीगढ़, 13 अगस्त (डीडी न्यूजपेपर ) : भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के तहत महान शहीदों के सम्मान में केंद्र सरकार द्वारा देश के लिए बलिदान देने वालों के गांवों में लगाए जा रहे स्मारक पत्थरों से छेड़छाड़ करने की कड़े शब्दों में निंदा की।
सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को याद दिलाया कि वह शहीदों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते रहते हैं, अच्छा होगा कि वह अपने काम और अपनी सोच में शहीदों की सोच का कुछ हिस्सा भी शामिल कर लें।
सुनील जाखड़ ने कहा कि देश के लिए बलिदान देन वाले शहीदों के बलिदान से आने वाली पीढ़ियां मार्गदर्शन ले सकें, इसलिए देश के लिए बलिदान होने वाले शहीदों की याद में भारत सरकार द्वारा स्मारक शिलाएं लगवाने के लिए भेजी गई हैं। लेकिन हर बार की तरह राजनीति की आदी आम आदमी पार्टी की सरकार ने इन पत्थरों पर लिखे संदेश को मिटाकर उस पर अपने स्टिकर लगाने की जी तोड़ कोशिश की है।
सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब के करोड़ों रुपये खर्च करके और पंजाब की हर दीवार और हर प्रोजेक्ट पर अपनी तस्वीरें लगवाकर पंजाब के बाहर भी संतुष्ट नहीं थे, अब वह राज्य के शहीदों की याद में लगाए जा रहे पत्थरों पर भी शहीदों ले नाम पर राजनीति करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मिलने वाली राशि को अपनी झूठी ब्रांडिंग में खर्च कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया था, लेकिन अब इस सरकार ने शहीदों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का फैसला किया है।
सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार को भारत सरकार द्वारा स्थापित किये जा रहे स्मारक पत्थरों के साथ छेड़छाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है और इस प्रकार पंजाब की आप सरकार ने केवल अपनी छोटी सोच व्यक्त की है।
जाखड़ ने कहा कि पंजाब की जनता इस सरकार की निम्नस्तरीय हरकतों से तंग आ चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि उन्हें स्मारक पत्थरों के साथ हो रही छेड़छाड़ को तुरंत रोकने का आदेश देना चाहिए, अन्यथा इस छेड़छाड़ के जरिए लगाए जा रहे स्टीकर वास्तव में उनके राजनीतिक करियर पर दाग बनकर चमकेंगे।
: मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा लगाये जा रहे असली पत्थरों की छवि।पत्थरों से छेड़छाड़ करती हुई एक तस्वीर जहां भारत सरकार द्वारा मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के तहत स्टीकर लगाए गए हैं।







