HomeBreaking NEWSअमृतसर नगर निगम द्वारा 100 डॉग किए गए स्टरलाइज।

अमृतसर नगर निगम द्वारा 100 डॉग किए गए स्टरलाइज।

Spread the News

अमृतसर: ਡੀਡੀ ਨਿਊਜ਼ਪੇਪਰ , विक्रमजीत सिंह/जीवन शर्मा । शहर में आवारा कुत्तों की समस्या पर निजात पाने के लिए नगर निगम द्वारा एक कंपनी को 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन (नसबंदी) करने का ठेका अलाट किया हुआ है। 10 दिनों में निगम द्वारा 100 डॉग स्टरलाइज करवा दिए गए हैं। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया 10 दिनों में 100 डॉग को पड़कर मुद्गल सेंटर में स्टरलाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि नारायणगढ़ छेहरटा सेंटर में कुछ कमियां होने के कारण इस सेंटर को अभी शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सेंटर को जल्द शुरू किया जा रहा है। वीरवार से दोनों सैंटरो में ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि फिलहाल जिस जिस क्षेत्र से आवारा कुत्तों की शिकायतें आई हुई है, उस उस क्षेत्र से आवारा कुत्तों को पकड़ा जा रहा है। आवारा कुत्तों को स्टरलाइज ऑपरेशन करके और वैक्सीन डोदेकर 3 दिन बाद उसी क्षेत्र में छोड़ा जाता है। डॉ किरण कुमार ने बताया कि वीरवार से प्रतिदिन 35 से अधिक आवारा कुत्तों को पकड़ कर स्टरलाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम हर हालत में 2 साल के भीतर 20 हजार डॉग स्टरलाइज करवा लेगी।

Must Read

spot_img