अमृतसर:विक्रमजीत सिंह/जीवन शर्मा
निगम कमिश्नर राहुल की फाइल फोटो। नगर निगम कमिश्रर राहुल ने सभी विभागों के मुखिया को हिदायत दी है कि अपने अधीन काम कर रहे क्लर्क स्टॉफ ए, बी, सी, डी ग्रुप में डाटा आई एचआरएमएस पोर्टल पर फीड करे। बीते 14 अगस्त और गैर प्रांतीकरण कैडर का डेटा बीते 25 अगस्त तक हर हाल में मुकम्मल करवाने के लिए लिखा है।
काम हर हाल में 27 अगस्त तक कंपलीट*
कमिश्नर राहुल ने 27 अगस्त तक काम हर हालत में कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा सभी विभागों के कर्मियों को हिदायत दी है कि अपनी रोजाना रिपोर्ट शुभम शिंदे डिस्ट्रिक कंप्यूटर फेलो को पेश करें। लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।







