HomeBreaking NEWSबड़ी खबर: एसएचओ दसूहा बलविंदर सिंह रिश्वत लेते गिरफ्तार 

बड़ी खबर: एसएचओ दसूहा बलविंदर सिंह रिश्वत लेते गिरफ्तार 

Spread the News

एसएचओ दसूहा बलविंदर सिंह रिश्वत लेते गिरफ्तार

दसूहा/मुकेरियां,30//8अगस्त । (इंद्रजीत)दसूहा थाना के एसएचओ बलविंदर सिंह को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना मिली है प्राप्त जानकारी के अनुसार बलविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी सेदोंवाल कलां जिला गुरदासपुर के ताये के लड़के के साथ एक झगड़ा चल रहा था इस संबंध में एसएचओ दसुआ ने बलविंदर सिंह को धमकाते हुए रिश्वत की मांग की थी जिसको लेकर बलविंदर सिंह ने इंस्पेक्टर विजिलेंस लखविंदर सिंह को शिकायत की शिकायतकर्ता की दरखास्त पर विजिलेंस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एसएचओ दसुआ को 20000 रूपए रंगे हाथ रिश्वत लेते काबू कर लिया है गौरतलब है कि बलविंदर सिंह जिसको कथित तौर पर फौजी के नाम से भी जाना जाता हैं मुकेरिया थाने में कई साल बतौर एसएचओ काम कर चुका है दसुआ व मुकेरिया क्षेत्र के लोगों के लिए एसएचओ बलविंदर सिंह जाना पहचाना नाम है

Must Read

spot_img