HomeBreaking NEWSजालंधर कैंट में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख अफसर गुरप्रीत...

जालंधर कैंट में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख अफसर गुरप्रीत सिंह ने पूर्ण रुप

Spread the News

जालंधर ,30/8 अगस्त ( दानिश ) कैंट में अमन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नशा तस्करों, चोरो और अन्या शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए जालंधर कैंट मुख अफसर गुरप्रीत सिंह ने पूर्ण रुप से कमर कस ली है। मीडिया के साथ विशेष बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि कैंट को नशा व अपराध मु्क्त बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि नशे का व शराब का अवैध कारोबार करने वाले तस्कर या फिर अवैध काम करना छोड दें, नहीं तो यह शहर छोड दे। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि नशे व शराब का अवैध कारोबार करने वाले किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी क्यों ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूल तोड़ने वालो पर, बुलेट के पटाके बजाने व स्कूलों के बाहर लड़कियों को छेड़ने वालो पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही कि जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। अंत में कहा कि कोई भी मुझे कही हो रहे अपराध के बारे में बता सकता है उनका नाम गुप्त रखा जायेगा।

Must Read

spot_img