HomeAmritsar City15 साल पुराने ऑटो बन्द पर ऑटो चालकों द्वारा दिया गया धरना...

15 साल पुराने ऑटो बन्द पर ऑटो चालकों द्वारा दिया गया धरना और रोष प्रदर्शन

Spread the News

अमृतसर : 6/9/2023 सितंबर विक्रमजीत सिंह/ जीवन शर्मा ऑटो चालकों द्वारा दिया गया धरना और रोष प्रदर्शन।नगर निगम कमिश्नर राहुल द्वारा प्रस्ताव पारित करके 15 साल पुराने डीजल ऑटो शहर में बंद करने का फरमान जारी किया गया। जिस पर 2 सितंबर शनिवार को शहर में लगभग 35 डीजल ऑटो इंपाउंड किए गए। जिसका ऑटो चालक यूनियन द्वारा विरोध किया गया।

2 सितंबर को ही नगर निगम जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा डीजल ऑटो चालक यूनियन को बुलाकर मीटिंग की थी। यह मीटिंग बेनतीजा निकली थी। उस मीटिंग में कहा गया था कि 6 सितंबर बुधवार को दोबारा मीटिंग की जाएगी।

आज सुबह डीजल ऑटो चालक यूनियनो ने शहर चौतरफा जाम कर दिया गया है। आज सुबह 10 बजे से भंडारी पुल पर ऑटो चालक एकत्रित होने शुरू हो गए। भंडारी पुल के सभी रास्ते बंद कर दिए गए। यहां तक भी एलिवेटेड रोडको भी बंद कर दिया गया।

इसके साथ-साथ बस स्टैंड जीटी रोड में भी जाम लगा दिया गया। शहर के अन्य कोनों में भी ऑटो चालकों द्वारा जाम लगाया गया है। इस तरह से शहर की ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गई है। जिस से शहर वासियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि आज ऑटो चालक यूनियन के साथ मीटिंग रखी हुई थी किंतु कोई भी ऑटो चालक यूनियन का पदाधिकारी मीटिंग में नहीं आया

Must Read

spot_img