
26/सितंबर (डीडी न्यूजपेपर) जालंधर के जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से 28 सितंबर सोडल मेले वाले दिन सोडल मंदिर के आसपास के 1 किलोमीटर के एरिया में शराब और मीट की दुकान बंद रहेंगी यह जानकारी जालंधर के जिला मजिस्ट्रेट वीसेस सारंगल द्वारा एक पत्र लेकर सांझी की है अगर कोई भी दुकान 1 किलोमीटर के अंदर मीट और शराब की दुकान खुली मिली उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी







