HomeAmritsar City2 पत्रकार 50000 हजार रुपए रिश्वत लेते काबू चला रहे थे खुद...

2 पत्रकार 50000 हजार रुपए रिश्वत लेते काबू चला रहे थे खुद का अपना पोर्टल 

Spread the News

विजिलेंस ब्यूरो मोहाली ने दो ( पत्रकारों ) व्यक्तियों को गिरफ्तार किया दे रहे थे पत्रकार होने की धमकी और एक सरकारी कर्मचारी से ₹50000 रिश्वत मांग रहे थे गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह जितेंद्र सिंह के रूप में हुई दोनों को पीएसपीसीएल के जूनियर इंजीनियर के सोमनाथ की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया विजिलेंस के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी खुद को मीडिया कर्मी बताते थे उनके खिलाफ मोहाली हेड क्वार्टर में विजिलेंस ब्यूरो को आर्थिक अपराध शाखा के पास शिकायत दी थी अपनी शिकायत में सोमनाथ ने कहा कि अपने आप को पत्रकार बताकर दोनों व्यक्तियों ने उसे ₹50000 रिश्वत मांगी थी और रिश्वत न देने के सूरत में सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी दे रहे थे दोनों को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में ₹50000 पर रिश्वत लेते मौके पर रंगे हाथी काबू किया दोनों के खिलाफ विजिलेंस फ्लाइंग स्क्वॉड ने थाना मोहाली में भ्रष्टाचार रोको एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पूछताछ के लिए उनका रिमांड पर लिया गया है उन्हें शनिवार मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा

Must Read

spot_img