HomeBreaking NEWSदसमेश गर्ल्स महाविद्यालय में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण दिवस

दसमेश गर्ल्स महाविद्यालय में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण दिवस

Spread the News

मुकेरिया (इंद्रजीत मेहरा) दसमेश गर्ल्स महाविद्यालय चक् अल्लाह बख्श, मुकेरियां में प्राचार्या डॉ. करमजीत कौर जी के सफल नेतृत्व से महाविद्यालय की सैप समिति के द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर, 2023 को मनाया गया। इसमें फ्लेक्स के माध्यम से छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण संबंधी आवश्यक हिदायतों की जानकारी दी गई।इस दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्राओं को महाविद्यालय परिसर और घर में ऊर्जा संरक्षण के नए-नए तरीकों से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर सैप समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Must Read

spot_img