HomeBreaking NEWSआप विधायक सेखों की पत्नी द्वारा डीसी से किए गए दुर्व्यवहार की...

आप विधायक सेखों की पत्नी द्वारा डीसी से किए गए दुर्व्यवहार की जीवन गुप्ता ने की कड़े शब्दों में निंदा।

Spread the News

चंडीगढ़: 24 सितंबर (DD.Newspaper ), भाजपा प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने आप नेताओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ दुर्व्यवहार के बाद अब उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा भी प्रशासनिक अधिकारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहाकि पहले तो सिर्फ आप सरकार के मंत्रियों के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ा हुआ था, लेकिन अब तो इनके परिवार वालों के दिमाग को भी इसकी खुमारी चढ़ गई है। मान सरकार के मंत्रियों तथा उनके परिवार वालों द्वारा प्रशासनिक अधिकारीयों को नीचा दिखाने व किए जा रहे दुर्व्यवहार से पंजाब की कानून-व्यवस्था की हालत और बिगड़ेगी।

जीवन गुप्ता ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदित सिंह सेखों की पत्नी बेअंत कौर द्वारा फरीदकोट की डीसी रूही डुग के साथ स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा, विधायक गुरदित सेखों, डिवीजनल कमिश्नर व कई आप वर्करों के समक्ष कार्यक्रम के दौरान दुर्व्यवहार किया गया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। जानकारी के मुताबिक दुर्व्यवहार से दुखी डीसी रूही डुग वहां से रोते हुए कार्यक्रम छोड़ कर वापिस चली गईं। यह मामला आईएएस एसोसिएशन तक भी पहुंच गया है, जिसकी पुष्टि एसोसिएशन के अध्यक्ष वेणु प्रसाद ने भी की है। गुप्ता ने कहा कि डीसी एक जिले को चलाने वाला अधिकारी होता है और उसके नीचे सारे जिले के सैकड़ों अधिकारी कार्य करते हैं। ऐसे अधिकारी वो भी महिला अधिकारी के साथ भरे कार्यक्रम के दौरान दुर्व्यवहार किया जाना आप नेताओं तथा उनके परिजनों की नीच मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जानी चाहिए।
जीवन गुप्ता ने कहा कि इससे पहले जालंधर में आप विधायक द्वारा जनता के सामने झगड़ा सुलझाने आए पुलिस के ईमानदार आलाधिकारी डीसीपी नरेश अरोड़ा के साथ दुर्व्यवहार किया गया। आप नेता द्वारा पुलिस अधिकारी को उसके किये के लिए अंजाम भुगतने की धमकियाँ भी दी गई। इतना ही नहीं आप विधायक द्वारा अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए उस पुलिस अधिकारी का जबरन तबादला भी करवा दिया गया। इससे पहले आप विधायकों द्वारा लुधियाना में प्रशासनिक अधिकारी से बदसलूकी की गई थी। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा द्वारा बाबा फरीद विश्वविद्यालय के पूर्व वाईस चांसलर डॉ. राज बहादुर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वीसी को फटे गद्दे पर लेटा दिया गया था। जिसके बाद आहत वीसी ने अपना त्यागपत्र दे दिया था। वीसी के त्यागपत्र के बाद पंजाब में स्वास्थ्य विभाग के कई आलाधिकारियों द्वारा भी त्यागपत्र दे दिए गए थे।
जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार के नेताओं द्वारा राज्य में फैलाया जा रहा गुंडाराज, प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और बिगाड़ने में एहम रोल अदा करेगा।

Must Read

spot_img