HomeBreaking NEWSएक तरफा प्यार में युवती का किया कत्ल और बाद में वहीं...

एक तरफा प्यार में युवती का किया कत्ल और बाद में वहीं पर बैठा कर करता रहा पुलिस का इंतजार

Spread the News

जालंधर भोगपुर के गांव सुदाना में एक तरफा प्यार में युवक ने एक लड़की का कत्ल कर दिया और फिर उसकी ही मां को फोन करके बोला कि तेरी बेटी को मार दिया है इतना ही नहीं कत्ल करने के बाद युवक वहीं पर बैठकर पुलिस का इंतजार करता रहा सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और युवक को काबू किया और वहां पर पड़े तेजदार हथियार भी पुलिस ने काबू किये और खून से सनी जैकेट बरामद की जिस लड़के ने लड़की का कत्ल किया उसका नाम यश है और वह आदमपुर का रहने वाला है वही इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के मुताबिक गांव सुदाना निवासी महिला ने उन्हें बताया कि यश उनकी बेटी सलोनी पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा था वीरवार को सलोनी कोई सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली तो यश ने उसे घेर लिया वह उसे खेत के पास ले गया और फिर से दोस्ती करने के लिए उसको कहने लगा पर सलोनी ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने गुस्से में आकर तेज धार हथियार निकाल कर उस पर हमला कर दिया जिसे सलोनी की मौत हो गई तो उसके बाद यश ने सलोनी की माता को फोन करें कहा कि उसकी बेटी को मार दिया है जो अब पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया ।

Must Read

spot_img