जालंधर भोगपुर के गांव सुदाना में एक तरफा प्यार में युवक ने एक लड़की का कत्ल कर दिया और फिर उसकी ही मां को फोन करके बोला कि तेरी बेटी को मार दिया है इतना ही नहीं कत्ल करने के बाद युवक वहीं पर बैठकर पुलिस का इंतजार करता रहा सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और युवक को काबू किया और वहां पर पड़े तेजदार हथियार भी पुलिस ने काबू किये और खून से सनी जैकेट बरामद की जिस लड़के ने लड़की का कत्ल किया उसका नाम यश है और वह आदमपुर का रहने वाला है वही इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के मुताबिक गांव सुदाना निवासी महिला ने उन्हें बताया कि यश उनकी बेटी सलोनी पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा था वीरवार को सलोनी कोई सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली तो यश ने उसे घेर लिया वह उसे खेत के पास ले गया और फिर से दोस्ती करने के लिए उसको कहने लगा पर सलोनी ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने गुस्से में आकर तेज धार हथियार निकाल कर उस पर हमला कर दिया जिसे सलोनी की मौत हो गई तो उसके बाद यश ने सलोनी की माता को फोन करें कहा कि उसकी बेटी को मार दिया है जो अब पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया ।







