HomeBreaking NEWSधन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सर्वोच्च सम्मान(राष्ट्र ऋषि)सम्मान से रमेश सिंह को...

धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सर्वोच्च सम्मान(राष्ट्र ऋषि)सम्मान से रमेश सिंह को किया सम्मानित – योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज जी 

Spread the News

डीडी न्यूजपेपर। 8 जनवरी (दिनेश)

सोनभद्र/धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सह ट्रस्टी विपिन सिंह एवं उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी विकाश अग्रहरि एवम योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज जी ने “राष्ट्र ऋषि” सम्मान से रमेश सिंह को सम्मानित किया।राष्ट्र ऋषि सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता जिनको विचारधारा में राष्ट्र के प्रति सम्पूर्ण समर्पण समाहित होता है।धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान प्रत्येक वर्ष एक व्यक्ति को इस पद सम्मानित करने की परम्परा इसलिए बनाई है कि जिससे अधिक से अधिक लोगो का पूर्ण समर्पण अपनी देश प्रति बना रहे।धन्वंतरी पतंजलि संस्थान के विपिन सिंह एवम उत्तर प्रदेश की प्रभारी बहन वर्णिका आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी योग संस्थान के माध्यम से कराई गई प्रतियोगिता में रमेश जी का अतुलनीय योगदान रहा है और साथ – साथ संस्थान के माध्यम से कई पिड़ित परिवार की आर्थिक सहयोग भी कई बार रमेश माध्यम से किया जाता है।आपको बता दे रमेश सिंह मूल रूप बचपन से इनके अंदर सेवार्थ का भाव रहता है,उन्होंने कोरोना जैसी विश्व व्यापी बीमारी में सैकड़ों लोगो की आक्सीजन एवम भोजन,दवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन सिंह,विकाश अग्रहरि जी उपस्थित रहे।

Must Read

spot_img