HomeBiharहर्षोल्लास के साथ मनाया गया ७५वां गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ७५वां गणतंत्र दिवस

Spread the News

26/जनवरी डीडी न्यूजपेपरओबरा/सोनभद्र।गणतंत्र दिवस केवल हमारे लोकतांत्रिक राष्ट्र के जन्म का ही नहीं बल्कि इसके साथ आने वाली जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।यह विविधता में हमारी एकता को संजोने का दिन है।यह बातें डीएवी विद्युत पब्लिक इण्टरमिडिएट विद्यालय ओबरा सोनभद्र के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद अपने संवोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिकेश यादव ने कही।उन्होंने ने कहा इस विशेष अवसर पर,आइए हम उन बहादुर नायकों को याद करें और उनका सम्मान करें जिन्होंने उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई-लड़ी और हमें वह स्वतंत्रता प्रदान की। उनके बलिदान इतिहास के पन्नों में गूंजते हैं, हमें याद दिलाते हैं कि हमारी आजादी हमें यूं ही नहीं मिली,बल्कि हमारे पूर्वजों के खून,पसीने और आंसुओं से मिली है।भारत अपनी समृद्ध संस्कृतियों,भाषाओं और परंपराओं के साथ विविधता की सुंदरता की याद दिलाता है। इस गणतंत्र दिवस पर आइए हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को अपनाएं और एक-दूसरे की विरासत का सम्मान करने,सराहना करने और उससे सीखने का संकल्प लें। हमारी विविधता हमारी ताकत है और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आने वाली पीढ़ियों के लिए इस समृद्ध विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है।हमारे देश के युवा परिवर्तन लाने और भारत की नियति को आकार देने की शक्ति रखते हैं। इस महत्वपूर्ण गणतंत्र दिवस पर आइए,हम प्रत्येक युवा मन के भीतर की क्षमता को पहचानें।आइए हम विचार,नवाचार और रचनात्मकता की भी जश्न मनाएं। इस गणतंत्र के साथ आने वाली जिम्मेदारी को स्वीकार करें और इसका उपयोग एक ऐसा राष्ट्र बनाने में करें,जिस पर हम सभी गर्व कर सकें।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। वहीं मिष्ठान वितरण किया गया।

Must Read

spot_img