जालंधर,(डीडी न्यूजपेपर)16 फरवरी: पुलिस कमिश्नर श्री स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक व्यक्ति को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में चरस का कारोबार करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के बीएमसी चौक के पास जाल बिछाया। स्वपन शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी को बीएमसी चौक पेट्रोल पंप की तरफ से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने हाथ में पॉलिथीन बैग लेकर जा रहे युवक को चेकिंग के लिए रुकने को कहा। वहीं उन्होंने बताया कि उक्त युवक भागने लगा जिसके बाद पुलिस पार्टी ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने चैकिंग के दौरान उसके कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि युवक की पहचान पंकज हंस पुत्र तिलक राज निवासी साईं कॉलोनी नजदीक शिव मंदिर घास मंडी जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20-61-85 के तहत केस दर्ज किया गया है। श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।







