HomeBreaking NEWSपंजाब की सीमा के अंदर किसानों पर गोले दागने पर हरियाणा पुलिस...

पंजाब की सीमा के अंदर किसानों पर गोले दागने पर हरियाणा पुलिस पर पर्चा दर्ज करें पंजाब सरकार तरसेम मिन्हास

Spread the News

मुकेरिया 18/फरबरी (इंद्रजीत मेहरा) यह बाते जिला कांग्रेस वाइस प्रधान तरसेम मिन्हास ने कहीं कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब सीमा के अंदर शंभू बॉडर के रास्ते शांतिपूर्वक ढंग से दिल्ली कूच कर रहे किसानों और मजदूरों पर गोली चलाने वाली हरियाणा पुलिस के खिलाफ धारा 307 के तहत मामले दर्ज कराने चाहिए। उन्होने कहा कि किसान मज़दूर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए अपनी मांगो और एम.एस.पी कानून को लागू करवाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। इन दिल्ली जा रहे किसानों पर प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर हरियाणा सरकार जुलम ढा रही है। उन्हाने मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना करते हुए कहा किसान विरोधी भाजपा को आगामी चुनावों में देशभर से हटाया जाये। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने किसानों और मजदूरों के प्रति अपनी दुश्मनी व्यक्त करते हुए कंक्रीट के बैरिकेड और लोहे की कीलों के साथ सभी राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया है और अपनी पुलिस को अन्नदाता के उपर अंधाधुन्ध आंसू गैस के गोले, रबड़ की गोलियां, पानी की तोपें यहां तक कि हरियाणा पुलिस को गोलियां चलाने और किस तरह से चलाने की पूरी छूट दे दी है । उन्होंने कहा कि पंजाब की ज़मीन पर खट्टर सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे क्रूर हमलों की जितनी भी निंदा की जाये कम है। उन्होने भगवंत मान की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार से कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा इस गैरजिम्मेदार तथा गैर कानूनी ढंग से किए जा रहे हमलों के लिए उस पर धारा 307 के तहत मामले दर्ज किए जाएं।

जिला कांग्रेस वाइस प्रधान तरसेम मिन्हास

Must Read

spot_img