HomeBreaking NEWSभाजपा आर टी आई सैल के प्रदेश सह संयोजक गगन सिंह ने...

भाजपा आर टी आई सैल के प्रदेश सह संयोजक गगन सिंह ने नगर निगम के कमिश्नर के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को शिकायत दी

Spread the News

जालंधर 4अप्रैल ( डीडी न्यूजपेपर ) भाजपा आरटीआई सेल के प्रदेश के सहसंयोजक गगन सिंह ने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को मेल द्वारा शिकायत भेजी गई और कहा की जालंधर नगर निगम आयुक्त गौतम जैन द्वारा सत्ता धारी पार्टी को फायदा पहुंचाया जा रहा है !सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के कहने पर अवेध बहुमंजिला निर्माण करवाए जा रहे हैं। कर्मचारियों को अवेध पानी /सीवर के कनेक्शन काटने से रोका जा रहा है !प्रॉपर्टी टेक्स विभाग के कर्मचारियों को बड़े -2 प्रतिष्ठानों से टेक्स लेने से रोका जा रहा है और सूत्रों से पता लगा है कि सत्ताधारी पार्टी को पैसा दिलाने के लिये दबाव बना रहा है। अवेध निर्माण रोकने वाले कर्मचारियों को चार्जशीट करने की धमकी दी जा रही है।

कृप्या परोक्ष रूप से सत्ताधारी पार्टी की मदद करने वाले इस IAS अधिकारी को तुरंत बदला जाए तांकि लोकतंत्र की आत्मा को बचाया जा सके।

Must Read

spot_img