HomeGeneralजोगिन्द्र पाल बेदी बने आम आदमी पार्टी ब्लाक फगवाड़ा के प्रधान

जोगिन्द्र पाल बेदी बने आम आदमी पार्टी ब्लाक फगवाड़ा के प्रधान

Spread the News

फगवाड़ा 28 अप्रैल (शिव कौड़ा) आम आदमी पार्टी की ओर से फगवाड़ा के वरिष्ठ आप नेता जोगिन्द्र पाल बेदी (गोपी) को ब्लाक फगवाड़ा का प्रधान नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति के लिये हाईकमान का आभार प्रकट करते हुए गोपी बेदी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाते हुए लोकसभा चुनाव में होशियारपुर लोकसभा हलके से पार्टी उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल को भारी मतों से विजयी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस समय आम आदमी पार्टी ही पंजाब के लोगों की असल आवाज है। लोकसभा चुनाव की प्रचार मुहिम में मिल रहे भारी जनसमर्थन को देख कर स्पष्ट है कि होशियारपुर लोकसभा हलके से आम आदमी पार्टी रिकार्ड मतों के साथ जीत दर्ज करेगी।

Must Read

spot_img