HomeBreaking NEWSBreaking News PUNJABसंविधान बदलने की नीयत वाली मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना...

संविधान बदलने की नीयत वाली मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी : मान

Spread the News

फगवाड़ा 28 अप्रैल (शिव कौड़ा) होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल के पक्ष में आप नेताओं के ग्रामीण स्तर पर तूफानी दौरे रविवार को भी जारी रहे। इसी श्रृंखला के अन्तर्गत आज गांव रामपुर सुन्नड़ा में विधानसभा हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान के नेतृत्व में बड़ी चुनावी बैठक की गई जो कि रैली का रूप धारण कर गई। इस चुनावी सभा में डा. राजकुमार चब्बबेवाल के भाई डा. जतिन्द्र कुमार चब्बेवाल के अलावा जोगिंद्र सिंह मान के पुत्र हरजी मान, जिला अध्यक्ष ललित सकलानी, वरिष्ठ नेता दलजीत राजू दरवेश पिंड, मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविंद्र राम विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जोगिंद्र सिंह मान ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार असंवैधानिक फैसले ले रही है और अगर बीजेपी और एनडीए तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आते हैं तो बाबा साहब डा. अंबेडकर का लिखा संविधान बदल दिया जाएगा। जिससे आरक्षण भी खत्म हो जाएगा। इसलिए संविधान विरोधी मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना समय की मांग है। डा. जतिंद्र कुमार, ललित सकलानी और दलजीत सिंह राजू ने भी मतदाताओं को संबोधित करते हुए राजकुमार चब्बेवाल को फगवाड़ा विधानसभा हलके में रिकॉर्ड बढ़त दिलाने की अपील की। सभा में मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने जोगिंद्र सिंह मान और अन्य आप नेताओं को आश्वासन दिया कि वे आप पार्टी को वोट देंगे और डा. चब्बेवाल की जीत हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर अवतार सिंह पूर्व सरपंच पंडवा, ब्लाक अध्यक्ष वरुण बंगड़ चक हकीम, फौजी शेरगिल ब्लाक अध्यक्ष, देसराज झमट ब्लाक अध्यक्ष, बिंदर ब्लाक अध्यक्ष, कुलवीर सिंह ब्लाक अध्यक्ष, केशी गंडवा, अमरेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, गोरा हरदासपुर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।गांव रामपुर सुन्नड़ा में आयोजित चुनावी बैठक के दौरान मान व अन्य की मौजूदगी में संबोधन करते हुऐ राजू व (नीचे) उपस्थित ग्रामीण।

गांव डुमेली में मतदाताओं ने आप नेताओं को दिया झाड़ू फेर जीत दिलाने का भरोसा

फगवाड़ा 28 अप्रैल (शिव कौड़ा) गांव डुमेली में होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार चब्बेवाल के पक्ष में चुनावी सभा की गई। जिसमें विधानसभा हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान के अलावा डा. राजकुमार चब्बबेवाल के भाई डा. जतिन्द्र कुमार चब्बेवाल के अलावा जोगिंद्र सिंह मान के पुत्र हरजी मान, जिला अध्यक्ष ललित सकलानी, वरिष्ठ नेता दलजीत राजू दरवेश पिंड, मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविंद्र राम विशेष रूप से उपस्थित रहे। जोगिंद्र सिंह मान और अन्य आप नेताओं ने ग्रामीणों को बताया कि डा. राजकुमार चब्बेवाल एक सुशिक्षित और बुद्धिमान नेता हैं जो हलके की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे। केंद्रीय निधि से बड़े पैमाने पर गांवों का विकास किया जाएगा। उन्होंने गांव डुमेली को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करवाने की बात भी कही। बैठक के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाते हुए कहा कि इस बार एक जून को झाड़ू का बटन दबा कर डा. चब्बेवाल को झाड़ू फेर जीत दिलाई जायेगी। इस अवसर पर अवतार सिंह पूर्व सरपंच पंडवा, ब्लाक अध्यक्ष वरुण बंगड़ चक हकीम, फौजी शेरगिल ब्लाक अध्यक्ष, देसराज झमट ब्लाक अध्यक्ष, बिंदर ब्लाक अध्यक्ष, कुलवीर सिंह ब्लाक अध्यक्ष, केशी गंडवा, अमरेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, गोरा हरदासपुर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

2) डुमेली : कैप्शन : गांव डुमेली में आयोजित चुनावी बैठक के दौरान मंच पर विराजमान विधानसभा हलका इंचार्ज मान, डा. जितेन्द्र कुमार, ललित सकलानी, हरजी मान और उपस्थित जनसमूह।

Must Read

spot_img