जालन्धर ।(करणबीर सिंह) गौरतलब है कि माता गुजरी स्कूल बस्तियां नहर के पास 6 दुकानों का अवैध निर्माण किया गया जिसकी शिकायत पंजाब के ऑनलाइन पोर्टल connect.in पंजाब पर 9 अगस्त 2022 को की गई | जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई | इसकी लिखित शिकायत नगर निगम कमिश्नर को 7 सितंबर 2022 को दी गई और 7 सितंबर 2022 को ही इससे संबंधित आरटीआई भी लगाई गई लेकिन बड़े दावे करने में मशहूर आम आदमी पार्टी की सरकार में आरटीआई का भी कोई जवाब नहीं आया | फिर 29 अगस्त 2022 को सीएमओ यानी चीफ मिनिस्टर ऑफिस को मेल द्वारा यह शिकायतें भेजी गई उन्होंने खुद इन्हें संबंधित कार्यालय में भेजा लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं कोई कार्रवाई नहीं | एक महीने बाद 30 सितंबर 2022 को दोबारा से मुख्यमंत्री कार्यालय को ई-मेल द्वारा शिकायतें भेजी गई उन्होंने फिर से संबंधित अधिकारियों को इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए लेकिन हैरानी की बात मुख्यमंत्री कार्यालय की भी कार्रवाई का कोई असर नहीं | जिस सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी प्रिंसिपल सेक्टरी लेवल के अधिकारियों की कोई सुनवाई नहीं होती उनको कोई तवज्जो नहीं दे रहा तो आम जनता का क्या ? बरहाल इस लोकतंत्र में जनता से ऊपर कोई नहीं है यह सरकार और उसके अधिकारियों को समझना चाहिए | देखना दिलचस्प होगा कि बेचारे सीएमओ की अधिकारी कब सुनते हैं और हमारी कब सुनते हैं |







