HomeDharmikश्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में पूर्ण सहयोग देगी श्री संकट मोचन हनुमन्त...

श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में पूर्ण सहयोग देगी श्री संकट मोचन हनुमन्त सेवा समिति

Spread the News

फगवाड़ा 5अगस्त ! डीडी न्यूजपेपर (शिव कौड़ा) श्री संकट मोचन हनुमन्त सेवा समिति श्री हनुमान मंदिर कटैहरा चौक फगवाड़ा की विशेष बैठक समिति प्रधान ईशु वधावन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें समिति के चेयरमैन अरुण खोसला विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक के दौरान श्री राधा कृष्ण सेवा समिति की ओर से 24 अगस्त दिन शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सजाई जा रही विशाल एवं भव्य शोभायात्रा में पूर्ण सहयोग देने तथा श्री हनुमान मन्दिर कटैहरा चौक फगवाड़ा की तरफ से सुन्दर झाकी भेजने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए चेयरमैन अरुण खोसला एवं प्रधान ईशु वधावन ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ 24 अगस्त को हमेशा की तरह मोनी बाबा मन्दिर पुरानी दाना मंडी से विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात बाद दोपहर 3 बजे होगा। जो कि गुरु हरगोबिंद नगर, मण्डी रोड, गुड़ मंडी रोड, गांधी चौक, बांसावाला बाजार, गौशाला रोड, सराय रोड से होकर वापिस मौनी बाबा मन्दिर में समाप्त होगी। अरुण खोसला जो कि श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के प्रधान एवं शोभायात्रा के आयोजक भी हैं, उन्होंने बताया कि यात्रा में हर साल की तरह बैंड बाजे, ढोल, नगाड़े और फगवाड़ा के अलावा कुरुक्षेत्र, जालंधर, लुधियाना होशियारपुर, राजपुरा आदि से पहुंचने वाली श्री राधा कृष्ण से जुड़ी खूबसूरत झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। जिसके बाद 26 अगस्त दिन सोमवार जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मंदिरों को आकर्षक रोशनियों से सजाया जाएगा। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी खूबसूरत झांकियां भी सजाई जाएंगी। श्रद्धालुओं के स्वागत में शाम को पूरे शहर में तरह-तरह के व्यंजन और फल इत्यादि परोसे जाएंगे। बैठक के दौरान श्री हनुमान मंदिर में 10 व 18 नवंबर को करवाये जा रहे 40वें वार्षिक उत्सव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। समिति के सरपरस्त दीपक खोसला और महासचिव विनोद सूद के अनुसार 10 से 16 नवंबर तक संध्या संकीतर्न होगा। जिसमें शहर की विभिन्न कीर्तन मंडलियां संध्या संकीर्तन करेंगी। 17 नवंबर को हैप्पी सिंगला द्वारा श्री सुन्दरकांड पाठ किया जायेगा। 18 नवंबर को विशाल चौंकी करवाई जायेगी। इस अवसर पर कमेटी के सरपरस्त सुरिंदर शिंगारी, अनिल ओहरी, महासचिव दविन्द्र खोसला (लाडी), विमल कुमार, सोपान खोसला, पंडित आशु शर्मा, कैशियर उमा शंकर, सुनील सूद (शीला)आदि उपस्थित थे।

Must Read

spot_img