HomeAmritsar Cityकेस मैनेज करने के लिए मांगे 5 करोड़, 20 लाख रुपए घूस...

केस मैनेज करने के लिए मांगे 5 करोड़, 20 लाख रुपए घूस लेते ED का डिप्टी डायरेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तारCBI Arrested ED Officer:

Spread the News

Lastest Updated On  मई 31, 2025 12:40 amकेस मैनेज करने के लिए मांगे 5 करोड़, 20 लाख रुपए घूस लेते ED का डिप्टी डायरेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार ईडी के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी.CBI Arrested ED Officer: घूसखोरी का यह मामला बड़ा हाई प्रोफाइल है. इस मामले में 5 करोड़ रुपए घूस की मांग की गई थी. घूस की मांग कोई मामूली सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डिप्टी डायरेक्टर ने की थी. जिसे सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामला ओडिशा से सामने आया है. जहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के उप निदेशक चिंतन रघुवंशी को भुवनेश्वर के एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.खनन कारोबारी से ED के केस में मांगे थे 5 करोड़,जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि चिंतन रघुवंशी ने ढेंकानाल में पत्थर खनन का कारोबार करने वाले व्यवसायी रतिकांत राउत के खिलाफ दर्ज ईडी के एक मामले में उन्हें ‘‘राहत” दिलाने के एवज में कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की मांग की थी. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को सूचना मिली थी कि अधिकारी राउत से कथित रिश्वत की पहली खेप लेने वाले हैं, जिसके बाद एजेंसी ने गुरुवार को एक जाल बिछाया.पूछताछ के लिए दफ्तार बुलाया फिर मांगे घूस,सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार राउत ने एजेंसी से संपर्क किया था और शिकायत की थी कि उन्हें इस साल मार्च में भुवनेश्वर में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि रघुवंशी ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया और मामले में ‘‘राहत” पाने के लिए भगती नामक व्यक्ति से मिलने को कहा.बातचीत के बाद 2 करोड़ रुपए घूस मांगी थी,राउत ने जब इतनी बड़ी रकम जुटाने में अपनी असमर्थता जतायी तो भगती ने उनकी बात रघुवंशी से कराई, जिन्होंने मांग घटाकर दो करोड़ रुपये कर दी. उन्होंने बताया कि 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी रघुवंशी को कथित तौर पर अभियान के दौरान पकड़ा गया और बाद में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

Must Read

spot_img