जालंधर 9/जून (डीडी न्यूजपेपर) कॉरपोरेशन के एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा आज से महीना पहले जब इनसे मैने अपनी सीएम पोर्टल पर अपनी कंप्लेंट्स के बारे में पूछा तो इनका कहना था मैं तो पूरी जालंधर की बिल्डिंगों को देखता हूं तो आप बताओ आप किसकी बात कर रहे हैं पर जब विजिलेंस द्वारा एटीपी सुखदेव विशिष्ट और इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया तो इनसे क्यों नहीं अच्छी तरह से पूछताछ की गई क्योंकि यह तो सब अधिकारी इनके नीचे काम करते थे और जितनी भी बिल्डिंग है जालंधर में बनी है तब क्या यह उनसे कुछ नहीं पूछते थे सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले तीन-चार महीने में जालंधर में जितनी बिल्डिंगें बनी है उन सब की विजिलेंस को फाइल या सीएम पोर्टल पर जितनी कंप्लेंटस हुई है उसकी जांच करनी चाहिए क्योंकि अब दो-चार दिन में ही एमटीपी ने कई जगह कार्रवाई की है अगर अब कार्रवाई की जा सकती है तो पहले क्यों नहीं करवाई की एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा ने यह सोचने की बात है वहीं सिर्फ रामा मंडी एरिया में ही कई नाजायज बिल्डिंग बनी है और कालोनियां काटी गई है वह कैसे कॉलोनिया काटी गई और एमटीपी होने के नाते क्या इनको इस बिल्डिंग कॉलोनी के बारे में कुछ नहीं पता था यह तो सिर्फ शहर की एक साइड है यह तो पुरा जालंधर देखते थे तो क्या कभी इनका ध्यान बेस्ट एरिया की तरफ या नॉर्थ एरिया या सेंट्रल में किसी एरिया को इन्होंने अच्छी तरह से फील्ड में जाकर नहीं देखा जिसकी यह सरकार से सैलरी लेते हैं क्योंकि यह सब अधिकारी इनके नीचे या यह कह लो इनके अंडर है तो हफ्ते में 7 दिन होते हैं पर पिछले कुछ दिनों से जैसे ही नाजायज कम पर करवाई हो रही है अगर ऐसे ही पिछले कुछ महीनो से करवाई होती तो शायद यह नौबत ना आती….❓







