HomeBreaking NEWSBreaking News PUNJABहिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह मार्ग पर स्थित बारालाचा के लिए रोजाना 1,500...

हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह मार्ग पर स्थित बारालाचा के लिए रोजाना 1,500 से 2,000 से वाहन जा रहे हैं

Spread the News

18/जुन (ब्यूरो)। रोहतांग का विकल्प बने बारालाचा और शिंकुला दर्रे, हर दिन पहुंच रहीं 1500 से 2000 गाड़ियां 👉👉हिमाचल प्रदेश की सैर पर आने वाले सैलानियों की पहली पसंद रोहतांग दर्रा है, लेकिन एक दिन में महज 1,200 वाहनों के ही जाने की अनुमति होने से अब पर्यटक बर्फ देखने की चाह में बारालाचा और शिंकुला दर्रा का रुख करने लगे हैं। रोहतांग दरें की भांति बारालाचा और शिंकुला की ओर जाने वाले पर्यटकों की संख्या भी अधिक है। मनाली-लेह मार्ग पर स्थित बारालाचा के लिए रोजाना 1,500 से 2,000 से वाहन जा रहे हैं। इनमें लेह की ओर जाने वाले वाहन भी शामिल हैं।बारालाचा की ओर पर्यटकों के रूझान को देखते हुए हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने बारालाचा के लिए अपनी ट्रेवलर सेवा भी शुरू कर दी है। हर रोज एक टेंपो ट्रेवलर बारालाचा के लिए पैक होकर जा रही हैं।#rohtangpass #baralachapass #snowpoint #manali #kullumanali #travel #hillstation #himachaltourism #fbphotopost2025

Must Read

spot_img