HomeBreaking NEWSJalandhar : MLA रमन अरोड़ा और राजू मैदान व इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर...

Jalandhar : MLA रमन अरोड़ा और राजू मैदान व इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर व अन्य आरोपियों की ज़मानत याचिका पर आया बड़ा फैसला

Spread the News

जालंधर 11/जुलाई :(करनबीर सिंह)करप्शन मामले में जेल काट रहे विधायक रमन अरोड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा, उनके समधी राज कुमार मदान (राजू मदान) और निगम कर्मचारी हरप्रीत कौर को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। जालंधर के एडिशनल सेशन जज कम स्पेशल जज जसविंदर सिंह ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी है।सुनवाई के दौरान सरकारी वकील रिशी भारद्वाज ने विजिलेंस विभाग की ओर से आरोपियों के खिलाफ पुख्ता दस्तावेज और सबूत पेश किए। बचाव पक्ष की ओर से दी गई दलीलों का कड़ा विरोध करते हुए उन्होंने कोर्ट को बताया कि यह एक सुनियोजित भ्रष्टाचार का मामला है, जिसकी जांच प्रभावित हो सकती है अगर आरोपियों को जमानत दी गई। बता दें कि रमन अरोड़ा, राजू मदान और हरप्रीत कौर पर जालंधर निगम में ठेके और लेन-देन को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। विजिलेंस ने हाल ही में तीनों को गिरफ्तार किया था और जांच जारी है।

Must Read

spot_img