HomeBreaking NEWSजालंधर में आप नेता के बेटे पर चली गोलियां पड़े पूरी खबर

जालंधर में आप नेता के बेटे पर चली गोलियां पड़े पूरी खबर

Spread the News

जालंधर 31/जुलाई : शहर में आप नेता के बेटे को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है। थाना मकसूदां के अधीन आती मंड चौकी के अंतर्गत आते गांव फिरोज में गत देर शाम आम आदमी पार्टी के नेता गुरमेज थापर के बेटे को गोली लग गई।बताया जा रहा है कि, युवक अपने पिता की रिवॉल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था। इस दौरान अचानक से गोली चल गई। गोली सेल्फी ले रहे युवक को लग गई जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए पठानकोट बायपास के नजदीक एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस को जब इस बारे सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।घायल की पहचान हरमन पुत्र गुरमेज निवासी गांव फिरोज के रूप में हुई है। इस बारे जब मंड चौकी के इंचार्ज ने कहा कि हरमन घायल जरूर हुआ है लेकिन डॉक्टर ने उसे अनफिट घोषित किया है। उन्होंने कहा कि हरमन के होश आने के बाद उसके बयान लेंगे तथा उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे। वहीं घायल युवक के पिता ‘आप’ नेता गुरमेज थापर ने बताया कि ये मामूली चोट है। उसकी हालत अब ठीक है। वहीं उन्होंने गोली लगने की भी पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि ये मामूली बात है।

Must Read

spot_img