HomeAmritsar Cityपंजाब में अब इजी रजिस्ट्रेशन सिस्टम को लेकर सरकार का नया कदम,...

पंजाब में अब इजी रजिस्ट्रेशन सिस्टम को लेकर सरकार का नया कदम, सभी DCs को जारी हुए निर्देश

Spread the News

जालंधर 23/अगस्त (डीडी न्यूजपेपर) : पंजाब सरकार ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और पारदर्शी, व्यवस्थित एवं आमजन के लिए सहज बनाने की दिशा में एक नया कदम उठाया है। अब राज्य के सभी जिलों में इजी रजिस्ट्रेशन सिस्टम के साथ केंद्रीकृत टोकन व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके तहत अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रेशन कराने आने वाले व्यक्तियों को हैल्पडैस्क पर टोकन जारी किए जाएंगे। इस प्रणाली से न केवल भीड़ प्रबंधन आसान होगा बल्कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी भी आएगी।इसके अलावा भीड़ प्रबंधन को और प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने विशेष प्रावधान किया है। अधिसूचना के अनुसार सभी डी.सी. को निर्देश दिए गए हैं कि पीएलआरएस निधि से पेस्को के पूर्व सैनिक गार्डों को सब रजिस्ट्रार/तहसीलदार कार्यालयों में तैनात किया जाए। यह गार्ड बिना हथियार के होंगे और केवल व्यवस्था बनाए रखने, लोगों को सही जगह मार्गदर्शन देने और भीड़ नियंत्रण में सहयोग करेंगे। इस कदम से सब रजिस्ट्रार/ तहसीलदार कार्यालयों में अव्यवस्था, धक्का-मुक्की या अनावश्यक भीड़भाड़ की समस्या काफी हद तक दूर होगी।❓हैल्पडैस्क ऑपरेटर जारी करेंगे टोकन❓डिप्टी कमिश्नरों को भेजे निर्देशों के अनुसार, हैल्पडेस्क ऑपरेटर को उसी दिन की सभी अप्वाइंटमैंट अपने लैपटॉप पर उपलब्ध होंगी। यदि वसीयत पंजीकरण के लिए सभी आवश्यक व्यक्ति और दस्तावेज मौजूद हैं तो ऑपरेटर सिस्टम में उसकी पुष्टि करते हुए टोकन नंबर जनरेट करेगा। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को प्रतीक्षा क्षेत्र में जाकर अपनी बारी का इंतजार करने के लिए कहा जाएगा। वहीं, जिन मामलों में आवश्यक व्यक्ति या दस्तावेज अधूरे होंगे, ऑपरेटर संबंधित आवेदक को सूचित करेगा कि टोकन केवल तभी जारी किया जाएगा जब सभी आवश्यक व्यक्ति और दस्तावेज उपलब्ध हों।  ❓रजिस्ट्रेशन सिस्टम होगा क्रमबद्ध नए आदेशों के अनुसार सब रजिस्ट्रार/तहसीलदार कार्यालयों में वसीयतों का पंजीकरण अब टोकन नंबर प्रदर्शित करके क्रमिक रूप से किया जाएगा। इसका सीधा लाभ यह होगा कि कोई भी व्यक्ति बिना अपनी बारी का इंतजार किए आगे नहीं जा सकेगा, जिससे प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनेगी।

Must Read

spot_img