HomeBreaking NEWSक्या नशे का गढ़ बन गया है गुजरात ?

क्या नशे का गढ़ बन गया है गुजरात ?

Spread the News

21,नवंबर,2022,( Richi Rohit )। 21 सितंबर 2021 को गुजरात के मुद्रा कोर्ट पर 3000 किलो ड्रग्स पकड़ा गया जिसकी कीमत 21000 करोड़ रूपया बताई जाती है | अफगानिस्तान और तालिबान से इस खेप के संबंध बताए जाते हैं | गौरतलब है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के केवल व्हाट्सएप मैसेजेस के आधार पर गोदी मीडिया ने दिन-रात प्रोपेगेंडा चलाया, यही काम है रिया चक्रवर्ती के केस में किया लेकिन हजारों करोड़ की ड्रक्स पकड़ी गई गुजरात की उस मुद्रा पोर्ट पर जिस का संचालन अदानी द्वारा किया जाता है लेकिन गोदी मीडिया के मुंह में दही जमा रहा वहां ट्रायल के लिए पहुंचा भी नहीं मीडिया | बरहाल यह कोई एकलौती घटना नहीं है 8 अक्टूबर 2021 को खबर के मुताबिक 350 करोड रुपए की हीरोइन पकड़ी , 13 जुलाई 2022 को 75 किलो हीरोइन मुंद्रा पोर्ट से पकड़ी गई वही पोर्ट जिस पर से 21000 करोड का ड्रग्स पकड़ा गया था, पंजाब पुलिस और गुजरात एटीएस की मदद से 375 करोड का वृक्ष पकड़ा गया था जो कि दुबई से लाया गया था, 26 मई 2022 को 500 करोड़ रुपए की कोकीन मुद्रा पोर्ट से जप्त की गई, इन केस के दौरान कुछ विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया कुछ पाकिस्तानी कुछ अफगानी नागरिकों को भी | 21 अप्रैल 2022 को टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार 13 सौ करोड रुपए की हीरोइन कांडला पोर्ट से गुजरात एटीएस और डीआरडीआई ने पकड़ी | 13 फरवरी 2022 इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार , को एनसीबी और नौसेना ने 2000 करोड़ का ड्रक्स पकड़ा | 2022 में 3586 करोड़ रुपए के ड्रग्स पकड़े जाने की खबर है | वही 17 अगस्त 2022 को दो जगह से 2000 करोड़ रुपए का ड्रग्स पकड़ा गया, केवल इस पर ध्यान देना जरूरी नहीं कि कितना ट्रक पकड़ा गया ध्यान देने लायक यह बात है कि जो ड्रग्स नहीं पकड़ा गया वह कहां पहुंचा और कितने घर उसने बर्बाद किए होंगे और कर रहा होगा | यदि किसी राज्य में इतना ज्यादा ड्रग्स पकड़ा जाता और वह बीजेपी शासित ना होता तो क्या मीडिया इतनी खामोशी से बैठा होता या केंद्रीय एजेंसियां खामोश बैठती | गौरतलब है कि 30000 करोड का ड्रग्स जब पकड़ा गया तो बताया जाता है कि टेलकम पाउडर के नाम पर उससे पहले भी 125000 करोड का तथाकथित ड्रग्स बच कर निकल जाने की खबर है तो क्या हुआ उस ड्रग्स का क्या यह खेल बिना किसी राजनीतिक संरक्षण के खेला जा रहा है ऐसा संभव नहीं हो सकता हम सभी जानते हैं| लेकिन अभी तक इतने बड़े ड्रग्स के खेल में कोई बड़ी मछली या मगरमच्छ नहीं पकड़ा गया है | वही अदानी की कंपनी का कहना है कि वह सिर्फ मुंद्रा पोर्ट का संचालन करते हैं आने वाले कंटेनर की जांच करने का अधिकार उनके पास नहीं है, इससे स्पष्ट है कि इसकी जिम्मेवारी गुजरात सरकार और केंद्रीय एजेंसियों की है जिनकी नाक के नीचे इतना सारा खेल हो रहा है | बरहाल यदि इतना बड़ा खेल नशे का यूं ही चलता रहा तो यह सबसे ज्यादा बड़ा फेलियर होगा केंद्रीय एजेंसियों का भी गुजरात पुलिस और खुफिया एजेंसियों का भी और जनता की जागरूकता का भी |

Must Read

spot_img