चंडीगढ़: 2, मार्च (डीडी न्यूजपेपर ), देश के पूर्वी राज्यों के चुनाव परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रचंड बहुमत से जीत प्राप्त करने को लेकर भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भाजपा पंजाब के प्रदेश पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने मिलकर भाजपा मुख्यालय चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ढोल की थाप पर थिरकते हुए लड्डू बांट कर भाजपा की जीत की ख़ुशी मनाई।
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा का पूर्वी राज्यों में लहराया जीत का परचम प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा किए गए विकास की जीत है और वहां की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास पर अपना विश्वास जताते हुए भाजपा की नीतियों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि मेघालय में भी भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। जनता प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी से अथाह प्यार करती है, जिनके नेतृत्व में देश में विकास की धारा बह रही है। केन्द्रीय नेतृत्व, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कड़ी मेहनत तथा मोदी सरकार की नीतियों व विकास की जीत हुई है। यह सिलसिला आगे भी आगामी चुनाव वाले राज्यों में निरंतर जारी रहेगा और 2024 में भी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंदर भाई मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और देश के विकास की गाथा निरंतर लिखी जाएगी।
अश्वनी शर्मा ने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग देश को तोड़ने के जिम्मेवार हैं उनके मुँह से देश को जोड़ने की बातें अच्छी नहीं लगतीं। अमृतपाल सिंह पर बात करते हुए अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार को अजनाला कांड मामले में कार्यवाही करनी पड़ेगी। पंजाब में पहले ही आंतकवाद के भयावह दौर में पंजाबियों के खून की भयंकर होली खेली जा चुकी है, जिसके जख्म आज भी ताज़ा हैं और पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य को फिर से उसी काले दौर में धकेलने पर तुली हुई है। पंजाब व भाजपा यह कभी भी स्वीकार नहीं करेगी कि कोई आदमी विदेश से उठ कर यहाँ आए और पंजाब के भाईचारे व शान्तंमय माहौल को आग लगाए, कानून को अपने हाथ ले और पंजाब सरकार मूक-दर्शक बन कर तमाशा देखती रहे। राज्य में कानून-व्यवस्था व शांति स्थापित करना मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनकी सरकार का प्राथमिक कर्तव्य है, जिसमें भगवंत मान सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। अगर भगवंत मान सरकार ऐसा नहीं करती तो भाजपा इसके लिए भगवंत मान सरकार को मजबूर करेगी। शर्मा ने कहा कि भगवंत मान सरकार को राज्य के कानून-व्यवस्था तथा अजनाला पुलिस स्टेशन कांड के मामले में विधानसभा में जवाब देना पड़ेगा।
अश्वनी शर्मा ने भगवंत मान द्वारा खोले गए मोहल्ला क्लीनिकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों में टैस्ट करने वाली कंपनी ने भी भगवंत मान सरकार की गलत नीतियों की वजह से अपना कार्य बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ केजरीवाल को खुश करने के लिए पुरानी डिस्पेंसरियों आदि को नया रंग-रोगन कर उनका नाम बदल कर खोले गए हैं जबकि केंद्र सरकार द्वारा इनके लिए भेजा गया फंड खुदपुर्द किया गया है। शर्मा ने कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक खोलने पर खर्च किए गए 10 करोड़ और उनके विज्ञापनों पर 40 करोड़। भगवंत मान सरकार और केजरीवाल सरकार सिर्फ विज्ञापनों की सरकार है, जिसकी जमीनी हकीकत कुछ भी नहीं है। यह लोग सिर्फ हवाई किले बना कर हवा में बातें करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी आदि भी उपस्थित थे।







