HomeAmritsar Cityराकेश गोयल द्वारा भाजपा सोशल मीडिया के सह-संयोजक व कार्यकारी सदस्य नियुक्त।

राकेश गोयल द्वारा भाजपा सोशल मीडिया के सह-संयोजक व कार्यकारी सदस्य नियुक्त।

Spread the News

चंडीगढ़: 3, मार्च (डीडी न्यूजपेपर ), भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू से विचार-विमर्श के बाद भाजपा सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राकेश गोयल द्वारा अपनी टीम के सह-संयोजकों तथा कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी गई है।राकेश गोयल द्वारा भाजपा सोशल मीडिया के प्रदेश सह-संयोजक के पद पर अजय अरोड़ा, अतुल गोयल, अविनाश गुप्ता, कुलवंत सिंह, सुरेश पंडित, उमेश्वर महाजन, वर्जेश मोदगिल तथा विक्की गुजराल को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त कार्यकारी सदस्यों दीपक फिरानी, हर्ष सरीन, संदीप जांगिड, निकुंज धवन तथा अमनदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। अश्वनी शर्मा, श्रीनिवासुलू तथा राकेश गोयल ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ने हमे पूरी आशा है कि नवगठित टीम के सभी सदस्य पार्टी का विस्तार तथा संगठन की गतिविधियों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म द्वारा जन-जन तक पहुँचाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे तथा लोगों को पार्टी की विचारधारा और केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवा कर पार्टी को और मज़बूत करेंगें।

Must Read

spot_img