HomeBreaking NEWSराज्यपाल के माध्यम से पंजाब सरकार का विधानसभा में पेश किया भाषण...

राज्यपाल के माध्यम से पंजाब सरकार का विधानसभा में पेश किया भाषण सच्चाई से कोसों दूर।

Spread the News

चंडीगढ़: 4,मार्च (डीडी न्यूजपेपर ), भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार द्वारा माननीय राज्यपाल को पंजाब सरकार की प्राप्तियों संबंधी पढ़ने के लिए दिए गए भाषण को सिरे से नकारते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा माननीय राज्यपाल के माध्यम से पंजाब विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट जमीनी सच्चाई से कोसों दूर है।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के 10 महीने के शासन में राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बद से बदतर हो चुका है। भगवंत मान रोज़ाना बड़े-बड़े विज्ञापन देकर राज्य के नौजवानों को नौकरियां व अन्य रोज़गार देने बड़े-बड़े दावे करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि पंजाब बेरोजगारी बढ़ी है। कोई भी उद्योगपति पंजाब में अपना उद्योग लगाने के तैयार नहीं है और जो उद्योग यहाँ चल रहे हैं वो भी पंजाब से पलायन कर रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा किसी भी कच्चे कर्मचारी को पक्का नहीं किया गया। आज पंजाब सैक्टरेट से लेकर सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी व अन्य संगठन भागेवंत मान सरकार की गलत नीतियों व अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने माननीय राज्यपाल के माध्यम से विधानसभा में पेश किए गए तथ्यों को लेकर सरासर झूठ बोला गया है।

Must Read

spot_img