December 23, 2024
Spread the love

मेरी मौत का जिम्मेदार होगा चौकी इंचार्ज, कह फंदे पर झूला व्यक्ति वीडियो हुई वायरल 

 

यूपी(ब्यूरो )कानपुर के सचेडी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने फांसी लगाने से पहले अपना वीडियो भी बनाया जिसमे उसने चौकी इंचार्ज पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित युवक एक सब्जी विक्रेता था. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सब्जी विक्रेता ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. उसने मरने से पहले दो वीडियो भी बनाए, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार चौकी इंचार्ज को बताया. कहा कि वो चौकी इंचार्ज के टॉर्चर से परेशान हो चुका है. अब और ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकता. युवक ने यह कदम उठाने के लिए अपने परिवार से माफी भी मांगी है. युवक की लाइव मौत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है

मामला कानपुर के सचेडी इलाके का है. यहां रहने वाला सुनील कुमार राजपूत चकरपुर मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था. मंगलवार को सुबह सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले सुनील ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुनील ने मौत को गले लगाने से पहले दो वीडियो बनाए. चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार पर टॉर्चर देने और जबरन पैसे छीनने का आरोप लगाया. साथ ही अपने परिवार से इस कदम के लिए माफी भी मांगी. कहा कि मुझे माफ कर देना. मैं बस अब ये सब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं.

सुनील ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज सतेन्द्र कुमार उससे पैसे छीन लेते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. यहां तक कि धमकाते भी थे की मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. सुनील ने वीडियो में यह भी कहा की मेरी मौत का जिम्मेदार सतेन्द्र चौकी इंचार्ज है. वीडियो में सुनील ने कहा कि जब भी मैं सतेंद्र का विरोध करता था तो वो हमेशा यही कहते थे कि ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर ही होगा. बाकी मेरा तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे

सब्जी विक्रेता सुनील की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच चुकी है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक के भाई ने थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस ने आरोपी चौकी इंचार्च सतेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, कानून के लिए सब एक समान हैं. दोषी पाए जाने पर सतेंद्र कुमार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *