कभी सीएम योगी की पहचान बन चुका बुलडोजर अब बना खतरा !
बुलडोजर की मार से टूटती बीजेपी !
(ब्यूरो)उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आपसी विवाद अब किसी से छिपा नहीं है | पुरानी कहावत है कि दूसरों के घरों में लगी आग का तमाशा देखने और हाथ सेकने वाले लोगों के हाथ और घर दोनों जल जाया करते हैं | ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जो बुलडोजर कभी मुख्यमंत्री योगी की पहचान हुआ करता था अब इस बुलडोजर की चोट से बीजेपी टूट रही है | राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव में सफलता दिलवाले में योगी जी के बुलडोजर का बड़ा योगदान रहा है |
गौरतलब है कि यूपी में लोकसभा चुनाव में अपनी करारी हार झेल रही बीजेपी पार्टी अपने अंदरूनी कलह से जूझ रही है | पार्टी और उसके नेता यह अपनी हार पचा नहीं पा रहे हैं और सबसे बड़ा का कारण योगी जी के बुलडोजर को मानते हैं | यह अब खुलकर दिखने भी लगा है गौरतलब है कि कानपुर सिंचाई विभाग ने नहर के आसपास बनी बस्ती के कच्चे और पक्के घरों को नोटिस दे दिया जो कि अवैध बताए जाते हैं | लोगों ने इसकी शिकायत बीजेपी विधायक सुरेंद्र मथानी से की | उन्होंने सिंचाई विभाग के ऑफिसर मनोज को धमकाते हुए कहा कि खबरदार ! अगर तुम्हारा बुलडोजर यहां पर नजर आया तो वह उसे उसी नहर में घुसेड देंगे अगर बुलडोजर लेकर यहां आए तो पहले मुझे निपट लेना नेताजी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है | नेताजी क्या कहना चाहते हैं कि बिना मंत्री जी को सूचित किया वह 40 50 मकान पर बुलडोजर चला देते या वह अपनी भाषा में योगी को इशारा दे रहे हो की खबरदार अगर तुम्हारा बुलडोजर यहां नज़र आया, स्थिति स्पष्ट है कि बीजेपी की वहां स्थिति दिन भर दिन खराब होती जा रही है जो बुलडोजर कभी लोगों के घरों और इमारत को ढा रहा था | अब वह बीजेपी पार्टी को तोड़ रहा है | देखना दिलचस्प होगा कि आप बुलडोजर की स्पीड बढ़ाई जाती है या बुलडोजर की रफ्तार थम जाएगी | योगी जी यहां ऐसा नहीं चलेगा कि मीठा-मीठा गप गप और कड़वा कड़वा थू थू |