HomeAmritsar Cityमहिलाओं से की गारंटियों पर सरकार हुई फेल :- मौना जयसवाल

महिलाओं से की गारंटियों पर सरकार हुई फेल :- मौना जयसवाल

Spread the News

चंडीगढ़: 12 मार्च (डीडी न्यूजपेपर ), झूठे वायदों से पंजाब की सत्ता में काबिज हुई आम आदमी पार्टी के वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा में झूठ का पुलिंदा बजट पेश किया गया। भाजपा की प्रदेश महामंत्री मोना जयसवाल ने कहा कि पंजाब के लोगो को इस बदलाव की सरकार के बजट से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन झूठ बोलने के माहिर आम आदमी पार्टी द्वारा पेश बजट ने प्रदेश के किसान, नौजवान, महिला, व्यपारी व हर वर्ग को निराश किया है। भाजपा नेत्री प्रदेश महामंत्री मोना जयसवाल ने कहा कि सूबे की सबसे बड़ी त्रासदी नशा है। जिसे खत्म करने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। वहीं महिलाओं से एक हजार रुपए महीना देने की बात करने वाली झूठी सरकार ने सत्ता में एक साल का बीत जाने पे भी बजट में कोई प्रावधान नहीं क़िया। और न ही सूबे में हो रही लूट पाट रोकने का कोई एक्शन प्लान पर खर्च करने की बात हुई। मोना जयसवाल ने कहा कि पंजाब में बेरोजगारी बड़े स्तर है कोई भी नई इंडस्ट्री पंजाब के हालातों के कारण निवेश नहीं कर रही। उल्टा ऐसे हालातो में पंजाब के व्यापारी भी पंजाब छोड़ कर भाजपा शासित सरकारों में पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं।

मोना जयसवाल ने कहा कि वहीं छोटा व्यपारी भी असमान्य हालातो के कारण भयभीत है और अपने जान माल की सुरक्षा के लिए सरकार से गुहार बार बार लगा रहा है। लेकिन सरकार की और से बजट में किसी व्यपारी के लिए कोई राहत नहीं दी गई। जयसवाल ने कहा कि इस सरकार ने किसानों की खुदकुशियां रोकने के लिए सरकार ने कोई कर्ज माफी का एलान भी नहीं किया।

मोना जयसवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना एक साल कर्ज लेकर निकाला है। वहीं मुलाजीमो के देने के लिए प्रदेश सरकार के पास पैसा नहीं है। ऐसी झूठी सरकार पंजाबियों से साथ वायदे कैसे पूरे करेगी। पंजाब की जनता केजरीवाल से इस बात का जबाब चाहती है। जयसवाल ने कहा कि केंद्र द्वारा आये फंडों का दुरुपयोग करने व सेंटर स्कीमों को पंजाब में बंद कर लोगो को लाभ लेने से वंचित रखना चाहती है । जिसके चलते वैलनेस सेंट्रो पर लीपापोती करके आम आदमी क्लीनिक दिखा कर केंद्र के बलबूते पर खुद वाहावाही लूटना चाहते है। उन्होंने कहा कि एक साल में पंजाब के बने दयनीय हालातों से प्रदेश की जनता में आक्रोश है।

Must Read

spot_img