December 23, 2024
Spread the love

नफरत की आंधी ने एक और घर का चिराग छीन लिया |

दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर गदपुरी के पास छात्र आर्यन मिश्रा हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अनिल कौशिक, वरूण, कृष्ण, सौरव और आदेश के रूप में हुई है. सभी गोरक्षक बताए जा रहे हैं. उन्होंने गौ तस्कर समझकर आर्यन और कार में बैठे उसके मकान मालिक का हाईवे पर करीब 20 किलोमीटर तक पीछा किया और गोली मार दी थी. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है |

बता दें 19 साल का आर्यन मिश्रा 12वीं का छात्र था. वह अपने परिवार के साथ एनआईटी पांच नंबर में किराए के मकान में रहता था. 23 अगस्त को रात लगभग 9:30 बजे आर्यन अपने मकान मालिक श्वेता गुलाटी उनके बेटे हर्षित, शैंकी और एक पड़ोसी महिला के साथ बड़खल मेट्रो के पास मॉल में मैगी खाने के लिए गया था. मैगी खाने के बाद लगभग करीब 11:30 वह वापस अपने घर लौट रहे था. इस दौरान यह वारदात हुई. |

किसी ने सच कहा है नफरत के अंधे को कुछ भी नजर नहीं आता वह अपना घर भी जला सकता है और दूसरों का भी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *