HomePunjabबड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 IAS का तबादला, अजनाला, जगरांव और फगवाड़ा के...

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 IAS का तबादला, अजनाला, जगरांव और फगवाड़ा के SDM बदले

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः पंजाब सरकार ने सोमवार को तुरंत प्रभाव से 16 आईएएस और तीन पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया। अजनाला, जगरांव और फगवाड़ा के एसडीएम को भी बदल दिया गया है। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारियों में अनुराग अग्रवाल को उनके मौजूदा कार्यभार के साथ एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुराग अग्रवाल इस समय एडिशनल चीफ सेक्रेटरी-कम-फाइनेंशियल कमिश्नर सहकारिता विभाग के पद पर रहते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी इलेक्शन का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।

राजी पी. श्रीवास्तव को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी फ्रीडम फाइटर्स लगाया गया है। विवेक प्रताप सिंह को प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्थानीय सरकार विभाग में लगाए रखते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त चार्ज, राहुल भंडारी को प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्रनर पंजाब भवन नई दिल्ली, वीरेंद्र कुमार मीणा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, विकास गर्ग को प्रिंसिपल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट के पद पर बनाए रखते हुए वित्त कमिश्नर वन एवं वन्य जीव का अतिरिक्त चार्ज, सुमेर सिंह गुर्जर को प्रिंसिपल सेक्रेटरी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नियुक्त करते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी बागवानी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी सॉयल एंड वाटर कंजर्वेशन का अतिरिक्त चार्ज, गुरकीरत कृपाल सिंह को सचिव खाद्य, सिविल सप्लाई व उपभोक्ता मामले लगाते हुए सचिव पर्यटन व सांस्कृतिक मामले और सचिव माइंस एंड जियोलॉजी के मौजूदा कार्यभार को अतिरिक्त चार्ज के रूप में सौंपा गया है।

अर्शदीप सिंह थिंड को भी उनके मौजूदा कार्यभार सचिव कृषि एवं किसान कल्याण के साथ सचिव बागवानी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। रितू अग्रवाल को बदलकर सचिव सहकारिता लगाया गया जबकि मलविंदर सिंह जग्गी को सचिव सूचना एवं जनसंपर्क लगाते हुए सचिव नागरिक उड्डयन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
अभिनव को सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लगाते हुए मिशन निदेशक एनएचएम पंजाब और कमिश्नर फूड एंड ड्रग प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज, प्रदीप कुमार अग्रवाल की सेवाएं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को देते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन नियुक्त किया गया है। बबीता को भी सीईओ स्टेट हेल्थ एजेंसी पंजाब, देविंदर सिंह को निदेशक सामाजिक न्याय आधिकारिता व अल्पसंख्यक मामले विभाग लगाते हुए सदस्य सचिव पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग और सदस्य सचिव पंजाब राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अतिरिक्त चार्ज, पुनीत गोयल को स्पेशल सेक्रेटरी गृह मामले व न्याय विभाग लगाते हुए कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में राजेश कुमार शर्मा से अजनाला के एसडीएम का कार्यभार वापस लेते हुए उन्हें एसडीएम लोपोके की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक राजेश शर्मा अजनाला के साथ लोपोके के एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। अजनाला में अब उनके स्थान पर जगरांव के एसडीएम विकास हीरा को लगाया गया है। फगवाड़ा के एसडीएम अमरदीप सिंह थिंड को सहकारिता विभाग के तहत पंजाब स्टेट वेयरहाउंसिंग कारपोरेशन का एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर लगाया गया है।

Must Read

spot_img