-
राहुल गांधी का सिखों पर सनसनीखेज बयान वायरल
गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों अपनी अमेरिका के दौरे पर है , जहां उन्होंने भाजपा के खिलाफ बातें कहते हुए यह बयान दिया की राजनीतिक परिवेश में चर्चा यह है कि आने वाले समय में क्या सिख पगड़ी पहन सकता है कड़ा पहन सकता है और गुरुद्वारे जा सकता है अथवा नहीं |
भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान की तीखी आलोचना की और गलत बताया | लेकिन हम आपको तथ्यों के साथ बता रहे हैं की कुछ मामलों में उनकी बात सत्य सिद्ध हो चुकी है |
बेंगलुरु कर्नाटक में 16 फरवरी 2022 को एक कॉलेज में 17 वर्षीय अमृतधारी छात्र को सर से पगड़ी हटाने के लिए कहा और कॉलेज ने 10 फरवरी को कर्नाटक उच्च न्यायालय का हवाला दिया | हिजाब विवाद चल रहा था तब वहां बीजेपी की सरकार थी जब यह घटना हुई |
फिर इसी साल यानी फरवरी 2024 को बीजेपी के विधायक और नेताओं ने एक सिख आईपीएस अधिकारी को तब खालिस्तानी कहा जब वह संदेशखली बंगाल में उग्र भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे |
क्या बीजेपी ने अपनी पार्टी से उन लोगों को निकाल दिया जिन्होंने एक ड्यूटी पर तैनात सिख ऑफिसर को खालिस्तान कहा ?
क्या वह जेल में है ?
दोनों का जवाब न में है
इससे पहले किसान आंदोलन के समय बीजेपी के कई नेताओं और सांसदों ने न केवल सिखों को खालिस्तान कहकर संबोधित किया बल्कि गुंडा और मवाली भी कहा | अभी कुछ समय पहले कंगना जो बीजेपी की संसद है उनका भी बयान वायरल हुआ था की किसान आंदोलन के समय लाशें लटक रही थी और बलात्कार हो रहे थे फिर भी बीजेपी ने उनके ऊपर कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है |
किसान आंदोलन के समय गोदी मीडिया ने सिखों की ऐतिहासिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया यह बात किसी से छिपी नहीं है | बाकी खबर का विश्लेषण पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं |