लुधियाना के इसलामगंज मकान नंबर 2247 बी ब्लॉक 14 में चल रहा है तेल का खेल , *(चावला मिट्टी का तेल वाला कहीं से भी पूछो )* यहां पर मिट्टी का तेल यानी सफेद केरोसिन बेचा जा रहा है, मकान के बाहर एक छोटी सी दुकान है उसके ऊपर ना ही दुकान का नाम लिखा है और ना ही जीएसटी नंबर | यह मकान जिन गलियों में है वह इतनी सकरी और छोटी गली है कि उसके अंदर ना तो कोई एंबुलेंस जा सकती है ना ही फायर ब्रिगेड यदि कोई बड़ा हादसा मकान के अंदर हो गया तो |
क्या प्रशासन को नहीं है इसकी जानकारी या जानबूझकर आंख मूंद रखी है ?
क्या प्रशासन ने कोई लाइसेंस दिया है यदि दिया है तो घर के अंदर ज्वलनशील पदार्थ को बड़ी मात्रा में रखना और बेचने का लाइसेंस कैसे मिल सकता है ?
प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है देखते हैं इस संबंध में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है | ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके और उसका खामियाजा आस पड़ोस वालों को न भुगतना पड़े |