जम्मू कश्मीर में पहले चरण का चुनाव खत्म हो चुका है जिसके बाद दूसरे चरण की चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है, जनता को तरह तरह के लुभावने वादे किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह आज जम्मू पहुंचे उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित भी किया उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कई बड़े वादे और ऐलान भी किए |
ग्रह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान मतदाताओं को आकर्षित करते हुए वहां की जनता को कई बड़े वादे भी किए, उन्होंने ईद और मुहर्रम के मौके पर 2 घरेलू गैस सिलिंडर मुफ्त में देने की घोषणा की इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को 18 हजार रुपए देने की बात करते हुए 500 यूनिट बिजली फ्री देने का भी वादा किया |
बता दें कि जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में मतदान होना है जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा, गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर में 10 सालों बाद विधानसभा का चुनाव हो रहे हैं | अब इसे मुफ्त की रेवड़ी कहा जाए या मूंगफली यह बात पाठकों को तय करनी है |