December 23, 2024
Spread the love

मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में रविवार को चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। उसका नाम जीशान अख्तर है। वो पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, जीशान पर दूसरे आरोपियों को रहने के लिए कमरा दिलाने का शक है। वो फरार है।

 

इस केस में अब तक 2 आरोपियों, हरियाणा के गुरमेल और यूपी के धर्मराज को गिरफ्तार किया है। यूपी के ही एक अन्य आरोपी शिव की तलाश जारी है। मुंबई कोर्ट ने गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है।

मर्डर के 28 घंटे बाद रविवार को लॉरेंस गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इस पोस्ट की जांच भी पुलिस कर रही है। इसमें लिखा है, “सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।” इस पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल को हैशटैग किया गया है।

गुजरात पुलिस ने सीमापार से 195 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी केस में 23 अगस्त 2023 को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था। तब से लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है। दिल्ली पुलिस से लेकर मुंबई पुलिस और कई राज्यों की पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेना चाहती है लेकिन अभी तक किसी को रिमांड नहीं मिली है।

 

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कई मौके पर अपनी छाती पिटने वाली मोदी सरकार से लॉरेंस संभल नहीं रहा, इतना बड़ा देश, इतनी सारी पुलिस, खुफिया एजेंसियां बिश्नोई के सामने सब फेल !

लॉरेंस का नाम सामने आने के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। लॉरेंस गैंग ने इसी साल अप्रैल में सलमान के घर पर फायरिंग करवाई थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार रात को उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित ऑफिस के सामने की गई थी। उन्हें तीन गोलियां मारी गईं थीं। वे इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे।

सिद्दीकी बांद्रा से 3 बार विधायक रह चुके थे। आज रात 8:30 बजे सिद्दीकी को मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *