HomePunjabपंजाबः पोस्टमास्टर ने साधू के वेश में जूनियर को मारी गोली, लोगों...

पंजाबः पोस्टमास्टर ने साधू के वेश में जूनियर को मारी गोली, लोगों ने पकड़ा

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः पंजाब के मोगा जिले के एक डाकघर में तैनात प्रधान पोस्टमास्टर राज पाल सिंह ने मोगा से 20 किलोमीटर दूर गांव घोलिया खुर्द में कार्यरत सब पोस्टमास्टर जसविंदर सिंह को ऑफिस में घुस कर तीन गोलियां मार दी। हमले में जसविंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें पेट और कंधे पर गोलियां लगी हैं। जसविंदर को मोगा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया।

गोली मारने के बाद भाग रहे प्रधान पोस्टमास्टर राज पाल सिंह को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। राजपाल हमला करने के लिए साधू का वेश धरकर पहुंचा था। उसने साधुओं जैसा चोला पहन रखा था और नकली दाढ़ी लगा रखी थी। मोगा के एसपी (डी) अजय राज सिंह ने बताया कि राज पाल की जसविंदर के साथ कोई पुरानी रंजिश थी। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच विवाद क्या था।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वह एक्टिवा से गांव घोलिया खुर्द के सब पोस्ट ऑफिस पहुंचा। वहां राज पाल काफी देर तक  बैठा रहा। जब पोस्ट ऑफिस में कार्यरत लड़की ने काम के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह रुककर बताएगा। कुछ देर बाद सब पोस्टमास्टर जसविंदर सिंह ने उसे उठाकर यहां आने का कारण पूछा तो राजपाल ने उन्हें तीन गोलियां मार दी और मौके से भागने की कोशिश की लेकिन बाहर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Must Read

spot_img