लाटरी सट्टे की दुकानों पर तो कोई करवाही पुलिस ने नहीं की लेकिन व्हट्सएप पर किसी की कॉल आई और कहा आपको लाटरी सट्टे की खबर के साथ पुलिस कमिश्नर की फोटो नहीं लगानी चाहिए थी (मोबाइल नंबर 9814704647) मैं नहीं जानता यह सज्जन कौन हैं उनकी बातो से लग रहा था की वह पुलिस में हैं मुझे अच्छा लगा की पुलिस को अपनी छवि ख़राब होने की चिंता है मैंने कहा की मुझे सीएम भगवंत मान की फोटो लगानी चाहिए थी क्यों की पंजाब का गृह मंत्रालय भी उन्ही के पास है उन्होंने कहा वह बिज़ी थे इसलिए लॉटरी सट्टे वालो पर कार्रवाई नहीं हुई है वह करेंगें पर कोई कार्यवाही नहीं हुई लगता हैं कअब पुलिस को सट्टे की ख़बर के साथ सीएम भगवंत मान की फोटो लगने का इंतज़ार है ? पुलिस को इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा पुलिस कमिश्नर के मोबाइल पर कॉल कर और व्हासएप पर दोनों जगह शिकायत की थी इसलिए उनकी फोटो लगायी गई क्या पुलिस सट्टा माफिया के दबाव में है? बरहाल देखते हैं की पुलिस क्या करती हैं इस खबर की अगली कड़ी जल्दी प्रकाशित की जाएगी |
*यही खबर लगायी गई थी*
*शहर में धड़ल्ले से चल रहा है नेपाल लॉटरी सट्टे का अवैध व्यापार, लॉटरी सट्टे के नाम पर लोगों का शोषण हो रहा है कालू की चलती है सट्टे की 100 से ज़्यादा दुकाने, सोडल मे ,काली माता मंदिर के पास, किशन पुरा गुप्ता मार्केट आदि सारे शहर में फ़ैला है जाल सुत्रों के हवाले से पता चला है कि आप सरकार के कई नेताओ तक हैं पहुंच कालू की जिस कारण नहीं होती इनके ऊपर पुलिस की कोई सख्त करवायी ना होती है इनकी कोई संपत्ति की विजिलेंस जांच
कहां गई सीएम भगवंत मान की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति ?
पुलिस कमिश्नर को इसकी सूचना देने पर भी क्यों नहीं हो सकी कोई कार्रवाई ?







