जालंधर में पिछले कई सालों से दड़े सट्टे और लॉटरी का कारोबार करने वाले समीर कुमार उर्फ शमी जो की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों की प्रॉपर्टी और कई लग्जरी गाड़ियां अपने रिश्तेदारों के नाम रजिस्टर करवाई हुई है ताकि प्रशासन की आंखों में धूल जो की जा सके कि मेरे नाम कुछ भी नहीं है और वही पिछले कई दिनों से सरकार द्वारा मुहिम चलाई जा रही है युद्ध नशा विरुद्ध पर यह जो लॉटरी धरे सट्टे का कारोबार करने वाला समीर कुमार उर्फ शमी जिनके ऊपर आज से कई साल पहले हीरोइन बेचने की भी आरोप लगे पर किसी ने आज तक इस चीज की जांच नहीं की कि आखिरकार समीर के पास इतना पैसा कहां से आया इस चीज की विजिलेंस जांच होनी चाहिए क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने अपनी डुप्लीकेट वेबसाइट तक बना रखी है शहर में सबसे कम बिकने वाला लॉटरी का नंबर यह निकाल देते हैं और दूसरी बात आखिरकार समीर उर्फ शमी लोगों को यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि मैं कोई लॉटरी का काम धंधा नहीं करता पर मिली जानकारी के अनुसार इनके लॉटरी के अनगिनत स्टॉल है और जो उनके पार्टनर है उनके नाम के पहले अक्षर यह हैं (S) (k) (A) (V) इन सब की प्रॉपर्टी की जांच किसी उच्च अधिकारी से करवाई जाए और पता चल सके कि वाकई में यह जो उनके पास प्रॉपर्टी या लग्जरी करें हैं वह सट्टे की कमाई की है या पुश्तैनी कमाई की है







