दोआबा दस्तक न्यूजः जालंधर में देर रात बीएसएफ चौक से खालसा कॉलेज की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार टायर फटने से सड़क पर पलट गई। कार पलटने से पहले आगे जा रही एक अन्य कार को टक्कर मारती हुई निकली। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
सड़क पर पलटी कार में फंसे लोगों को पीछे आ रही उन्हीं कार सवारों ने निकाला जिन्हें टक्कर मारने के बाद कार पलट गई थी। दोनों गाड़ियां जालंधर की हैं। आपसी सहमति के बाद पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया गया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची थाना नई बारादरी की पुलिस ने हादसाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक कार चालक गाड़ी इतनी तेज रफ्तार से चला रहा था कि वह अपना नियंत्रण खो बैठा और बाद में कार ने कई पलटियां खाई। इस हादसे में कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं है। वहीं घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि तेज रफ्तार के साथ जिस तरह से कार पलटी थी उससे जानी नुकसान भी हो सकता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच कर रहे हैं, वैसे हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया हादसा टायर फटने की वजह से हुआ। कार तेज रफ्तार थी और इसी दौरान अचानक कार का टायर फट गया। जिसके बाद अनियंत्रित होकर कार अन्य कार से टकराकर पलट गई। थाना नई बारादरी के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाला कार चालक शराब के नशे में था और दोनों पार्टियां आपस की जानकार थी तो आपस में राजीनामा कर लिया।







