HomePunjabबाज नहीं आ रहा पाकिस्तानः गुब्बारे में बांध भेजा बैग, बीएसएफ ने...

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तानः गुब्बारे में बांध भेजा बैग, बीएसएफ ने बरामद की तीन किलो हेरोइन

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अमृतसर के सीमांत गांव साहोवाल से एक हरे रंग का बैग बरामद किया। पाकिस्तान से दो गुब्बारों के साथ इस बैग को बांधकर भेजा गया था। बीएसएफ ने यह बैग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ संयुक्त गश्त के दौरान सीमांत गांव साहोवाल से बरामद किया है। बैग के साथ बंधी लाल रंग की दो पट्टियां, दो एलईडी इंडिकेटर और एक लोहे की रिंग बरामद की है। इसके अलावा तीन किलो 290 ग्राम हेरोइन भी मिली है।

बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ रविवार की दोपहर भारत-पाक सीमा पर एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी। इस दौरान जवानों ने सीमा पर भारतीय क्षेत्र में सीमांत गांव साहोवाल के पास दो गुब्बारों के साथ हरे रंग के एक बैग को देखा। इस बैग के साथ लाल रंग की दो चमकीली पट्टियां, दो एलईडी इंडिकेटर और लोहे की रिंग जुड़ी थी। जवानों ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया।

प्रवक्ता के मुताबिक बैग को खोलकर जांच करने पर इसमें से तीन पैकेट मिले। एक पैकेट पर पीले रंग का टेप लिपटा था जबकि दो पैकेट सफेद रंग के पॉलिथीन में थे। पैकेटों को खोलने पर तीन किलो 290 ग्राम हेरोइन मिली है। इसे एनसीबी ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Must Read

spot_img