HomeBusinessStock Market LIVE: कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बिगाड़ा बाजार का मूड; सेंसेक्स...

Stock Market LIVE: कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बिगाड़ा बाजार का मूड; सेंसेक्स 700 अंक टूटा, जानिए कहां बन रहा कमाई का मौका

Spread the News

Stock Market LIVE: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार बिकवाली है. सेंसेक्स 57300 और निफ्टी 16900 के पास ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की चौतरफा बिकवाली में IT, मेटल, बैंकिंग समेत रियल्टी स्टॉक्स शामिल हैं. अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 4% की गिरावट के साथ निफ्टी में टॉप लूजर है. जबकि BPCL 1 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,989.90 पर और निफ्टी भी 114 अंकों की मजबूती के साथ 17100 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार में गिरावट की वजह

  • दुनियाभर के बाजारों से कमजोर संकेत
  • डॉलर इंडेक्स में उछाल, 103.80 के पार
  • ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम की हालत तंग
  • RIL, SBI, INFOSYS समेत अन्य दिग्गज स्टॉक्स में गिरावट

सेंसेक्स के 28 शेयरों में बिकवाली

BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें टाटा मोटर्स और टाटा स्टील इंडेक्स के टॉप लूजर्स हैं. जबकि HUL और टाइटन के शेयर मामूली तेजी के साथ हरे निशान में हैं.

Gold Price Today: नए शिखर पर सोने का भाव

MCX पर सोने के भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. सोने की कीमतें पहली बार 59470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.

Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे मजबूत खुला है. सोमवार को रुपया 82.55 के मुकाबले 82.49 प्रति डॉलर पर खुला है।

Must Read

spot_img