HomeJalandharJalandhar News: विजिलेंस ने निगम अधिकारी समेत तीन को दबोचा, आठ लाख...

Jalandhar News: विजिलेंस ने निगम अधिकारी समेत तीन को दबोचा, आठ लाख रुपये की ले रहा था रिश्वत

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः विजिलेंस ब्यूरो मोहाली की टीम ने मंगलवार देर शाम जालंधर में दबिश देकर निगम अधिकारी रवि पंकज व तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। उनके पास से रिश्वत व ब्लैकमेलिंग कर वसूले गए आठ लाख रुपये बरामद किए गए हैं। यह राशि शहर के नामी बाठ कैसल के मालिक के खिलाफ निगम में शिकायत कर वसूले जा रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, बाठ कैसल काफी पुराना बना है लेकिन उसके भीतर कुछ नया तैयार किया गया था। जिसकी शिकायत जालंधर के एक भाजपा नेता ने की थी। शिकायत रवि पंकज नामक निगम अधिकारी को मार्क की गई थी। रवि पंकज ने बाठ कैसल के संचालकों पर प्रेशर डाला और मामला निपटाने को कहा।

बाठ कैसल के संचालकों ने इसकी शिकायत डीजीपी विजिलेंस वरिंदर शर्मा को दी। इसके बाद मोहाली में एक उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया। टीम ने बीएमसी चौक के निकट जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्ता की तरफ से आठ लाख की राशि भाजपा नेता व रवि पंकज को पकड़ाई गई तो तत्काल विजिलेंस की टीम ने काबू कर लिया।

हालांकि भाजपा नेता ने टीम से हाथापाई भी की लेकिन विजिलेंस ने काबू कर लिया। इस बीच बाठ कैसल को ब्लैकमैल करने वाले दो अन्य को भी विजिलेंस ने दबोचा है। चारों लोगों से विजिलेंस की टीम देर रात तक जालंधर में पूछताछ कर रही थी।

Must Read

spot_img