दोआबा दस्तक न्यूजः श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक बार फिर कहा है कि सरकार पंजाब में दहशत वाला माहौल पैदा कर रही है। इंटरनेट सेवाएं बंद करके लोगों को सूचना प्राप्त करने के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। लोगों के अंदर इसके चलते कई तरह की आशंकाएं पैदा हो रही हैं।
सरकार एक तरह की यह घटिया राजनीति कर रही है। तीन दशक पहले भी केंद्र और राज्य सरकारों ने एक राजनीतिक खेल खेला था जिसे आज भी सिख भुगत रहे हैं। अब एक बार फिर ऐसी ही चाल चली जा रही है। इससे सिखों का बड़े स्तर पर नुकसान होने की संभावना है। कम आयु के युवाओं को भी पुलिस हिरासत में ले रही है।
राज्य को स्थिर करने के लिए सरकारों को सिखों के साथ बैठकर बातचीत करनी होगी। दहशत पैदा करके न तो पंजाब और न ही भारत शांत रह सकता है। वहीं, सिख युवाओं को गिरफ्तार करने की नीतियां सरकारों को त्यागनी होंगी। सरकार को अपनी स्थिति मौजूदा हालातों को लेकर स्पष्ट करनी चाहिए कि वह क्या करना चाहती है।
गिरफ्तार सिख युवाओं को कानूनी मदद देगा शिअद
उधर, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने एलान किया कि उनकी पार्टी पंजाब में जारी गैर-सांविधानिक कार्रवाई में गिरफ्तार सभी बेकसूर सिख नौजवानों को कानूनी सहायता प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आम आदमी पार्टी सरकार उनके अधिकारों का हनन न करे।
शिअद अध्यक्ष ने कहा कि यह निंदनीय है कि महज शक के आधार पर नौजवानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल के लीगल सेल के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह कलेर के नेतृत्व में एक राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो जिलों में पार्टी नेताओं के साथ समन्वय कर, जहां भी कानूनी सहायता जरूरी होगी, तुरंत प्रदान करेगी। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि सिख युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को राज्य कमेटी के संज्ञान में लाया जाए, ताकि उन्हें न्याय दिलाया जा सके।







